OMG : दो युवकों की दुल्हन बनी युवती, मंदिर में रचाई शादी, युवती बोली- स्कूल के समय से करती थी प्यार…खूब वायरल हो रहा वीडियो…पढ़िए

नई दिल्ली. शादियों में तरह के नजारे देखने को मिल जाते हैं। दूल्हा-दुल्हन की गजब एंट्री तो अलग बात है, लेकिन उनकी फनी हरकतें भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। लोगों की पसंद को देखते हुए नियमित अंतराल पर शादियों से जुड़े वीडियो शेयर किए जाते हैं। लेकिन इन दिनों एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती ने दो अलग-अलग युवकों से शादी की है।



सामने आए इस चंद सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक खड़े हुए हैं और एक युवती बैठी हुई है। पहले एक युवक जो दाहीने ओर खड़ा है और वह युवती की मांग में सिंदूर भरता है और इसके बाद बाईं ओर खड़ा युवक युवती की मांग में सिंदूर भरता है। वहीं, मांग में सिंदूर भरने के बाद दोनों एक ही मंगलसूत्र को युवती को पहनाते हैं।

इस वायरल वीडियो को अब तक 50000 से अधिक लाइक मिला है। वहीं, वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग युवती को गलत साबित कर रहे हैं तो कुछ लोग बहुत ही फनी कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं, युवती ने वीडियो में ये बताया है कि उसे स्कूल टाइम से ही दोनों से प्यार हो गया था।

error: Content is protected !!