रोज होती है पति पत्नी के बीच लड़ाई तो अपनाएं पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, दोनों के बीच खूब बरसेगा प्यार…इसके बारे में जानिए

मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पंडित मिश्रा पति पत्नी के बीच झगडे को सुलझाने का उपाय देते हैं।



श्रीफल से बढ़ेगा पति-पत्नी में प्यार

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

वीडियो में पंडित मिश्रा कहते है कि यदि घर में तनाव चल रहा है, पति पत्नी का झगड़ा अदालत तक पहुंच गया है, या बात तलाक तक पहुंच गयी है तो एक श्रीफल से इन सब चिंताओं का निवारण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे घरवालों को एक श्रीफल पर पति पत्नी के नाम और तुमरुका जी का नाम लेकर लच्छा मौली लपेट लेना चाहिए। इसके बाद उसे पूरे घर में घुमाया जाये। पंडित जी दावा करते है कि यदि उस श्रीफल को फिर शंकर जी के मंदिर में समर्पित कर दिया जाए तो पति पत्नी में प्यार बढ़ने लगेगा। अगर तलाक की भी बात चल रही होगी तो वो बात भी सुलझ जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

error: Content is protected !!