जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र के कन्हईबन्द गांव में महावीर कोलवाशरी की क्षमता विस्तार के लिए पर्यावरणीय जनसुनवाई हुई, जहां ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने कोलवाशरी की स्थापना का जमकर विरोध किया.
स्थानीय लोगों में पर्यावरणीय जनसुनवाई में कहा कि पहले से कोल साइडिंग से कन्हईबन्द समेत आसपास के लोग परेशान हैं. उसमें अब क्षमता विस्तार करने की तैयारी की जा रही है, वह भी कोल साइडिंग को कोलवाशरी बनाई जा रही है, जिसके बाद ग्रामीणों में जमकर असंतोष और आक्रोश दिखा.
लोगों ने सीधे शब्दों में कहा कि कोल साइडिंग से प्रदूषण के साथ ही भारी वाहनों की वजह से जीना मुहाल हो गया है, उसमें कोलवाशरी के विस्तार के बाद इस क्षेत्र के लोगों की मुसीबत और बढ़ जाएगी.