जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के रसौटा नाला पुल के पास हाइवा गाड़ी रोककर ड्राइवर और हेल्पर से मारपीट करने वाले अज्ञात बाइक सवार 3 युवकों के पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 341, 427, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेहंदी निवासी महबूब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाइवा वाहन क्रमांक CG 11 AB 2225 में हेल्पर चंद्रशेखर बर्मन के साथ कोड़ाभाट से मेहंदी जा रहा था.
उसी समय रसौटा नाला पुल के पास बाइक में सवार तीन युवक आए और रास्ता रोककर हाथ में रखे डंडे से शीशा को तोड़कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. इससे ड्राइवर और हेल्पर को चोट आई है. मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार 3 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.