Sakti News : चंद्रपुर में सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नाली निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक रामकुमार यादव

सक्ती. चंद्रपुर में आयोजित सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नाली निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव शामिल हुए.



यहां ग्रामीणों ने विधायक रामकुमार यादव का गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

इस दौरान चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि आज सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन का आयोजन किया गया. यहां के विकास के लिए यह आवश्यक था. ये सभी कार्य 3 करोड़ के हैं. उन्होंने कहा कि विकास सतत प्रक्रिया है, लगातार प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र का विकास हो और लोगों की सुविधाओं में वृद्धि हो.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

इस दौरान जिला विधायक प्रतिनिधि सुनील चंद्रा, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य तुलसी देवी साहू, राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक मोनू शर्मा, नगर पंचायत चंद्रपुर के एल्डरमेन आयुष अग्रवाल, जिला पंचायत की सदस्य रामबाई सिदार, डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

error: Content is protected !!