JanjgirChampa Accident FIR : हाथी देखने जा रहे थे बाइक सवार 3 लोग, सांकेतिक बोर्ड पर टकराई थी बाइक, हुई थी एक की मौत, बाइक चालक के खिलाफ अकलतरा थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने सड़क हादसे में यशवंत साहू की मौत के मामले में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ FIR दर्ज किया है और मामले में पुलिस की जांच जारी है. हाथी देखने जाते वक्त यह घटना हुई थी.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चालक योगेश कंवर, कामेश पटेल और यशवंत साहू तीनों 06 फरवरी 2023 को बाइक में सवार होकर कटघरी गांव में हाथी देखने जा रहे थे, तभी योगेश कंवर ने बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कटघरी गांव के सांकेतिक बोर्ड को टक्कर मार दी. घटना में यशवंत साहू को गंभीर चोट आई थी और उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया था. जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, 08 फरवरी को उसने दम तोड दिया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

मामले में अकलतरा पुलिस को मर्ग डायरी मिलने पर पुलिस ने जांच की और मामले में बाइक चालक योगेश कंवर को दोषी पाया. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, आरोपी योगेश कंवर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

error: Content is protected !!