JanjgirChampa FIR : महिला रसोइया से मारपीट करने वाले 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुलमुला थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के गर्ल्स छात्रावास की महिला रसोइया से मारपीट करने वाले तीन व्यक्ति सन्तोष टंडन, सत टंडन, वीरेंद्र टंडन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



दरसअल, झलमला गांव की नागेश्वरी निराला ने बताया कि वह नरियरा गांव के गर्ल्स छात्रावास में रसोइया का काम करती है. शराब के नशे में संतोष टंडन, उसका बेटा सत टंडन और गांव का वीरेंद्र टंडन को गली में गाली-गलौज देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. बीच-बचाव करने आई उसकी सास फुलेश्वरी निराला, चाचा ससुर डाहरुराम निराला, ससुर बेटा संदीप निराला इन लोगों से भी मारपीट करने लगे. इससे सभी को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

मामले में मुलमुला पुलिस ने आरोपी व्यक्ति संतोष टंडन, सत टंडन, वीरेंद्र टंडन के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!