JanjgirChampa Thief : चोरी की 2 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले आरोपी शिवकुमार कुम्हार को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के घर से पुलिस ने चोरी की 2 बाइक को जब्त किया है. आरोपी शिवकुमार कुम्हार, बिलासपुर जिले के भवराडीह गांव का रहने वाला है.



पुलिस के मुताबिक, सक्ती जिले के परसापाली गांव के रहने वाले रामेश्वर कंवर ने बलौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस को बताया था कि 23 मार्च को वह रसौटा गांव आया था और बाइक को देशी शराब दुकान के पास खड़ी किया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

ठीक इसी प्रकार बुडगहन गांव के रहने वाले पुरीराम कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 मार्च को वह बलौदा के सहकारी बैंक गया था और बाइक को बैंक के सामने खड़ी किया था. जहां से बाइक की चोरी हो गई थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया था और तफ्तीश में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बलौदा के बस स्टेशन के पास होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और उसे मौके से गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी की 2 बाइक को जब्त किया है.

error: Content is protected !!