छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कांग्रेस की मशाल रैली के दौरान हुआ हादसा, आग की चपेट में आए आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता, एक कार्यकर्ता रायपुर रेफर

जगदलपुर. कांग्रेस की मशाल रैली के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. मशाल की चपेट में आने से कई कांग्रेस कार्यकर्ता झुलस गये. हादसे में 8 कांग्रेस कार्यकर्ता आग की चपेट में आये, जिसमें एक कार्यकर्ता करीब 40 फीसदी झुलस गया है, जिसे रायरपुर रेफर किया गया है. घटना जगदलपुर के संजय बाजार के पास की बतायी जा रही है.



जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के प्रकरण को लेकर कांग्रेस पूरे देश में विरोध कार्यक्रम चला रही है. आज छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में कांग्रेस के मंत्री विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस ली और केंद्र सरकार की राहुल गांधी के प्रति कार्यशैली की जमकर आलोचना की गयी. प्रेस कांफ्रेंस के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम में मशाल रैली निकाली और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

इसी दौरान जिला कांग्रेस के बैनर तले जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली. कांग्रेस भवन से निकलकर रैली शहीद स्मारक की तरफ बढ़ रही थी, तभी संजय बाजार के नजदीक मशाल की आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता आ गये. घटना में ग्रामीण जिला महासचिव मनीष कश्यप करीब 40 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से आग बुझाया और गंभीर रूप से झुलसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, कुछ और जख्मी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रायपुर रेफर किया जा सकता है.

error: Content is protected !!