JanjgirChampa Arrest : शासकीय खंभों में लगे एल्युमिनियम तार की चोरी करने वाले 5 चोरों को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, आरोपियों के कब्जे से 12 क्विंटल तार और पिकअप गाड़ी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने शासकीय खंभों में लगे एल्युमिनियम तार की चोरी करने वाले और खरीदने वाले 05 आरोपी आयूब खान, सरस वर्मा, राजेश रात्रे, कन्हैया बजाज, कंवल सिंह को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं एक आरोपी रमेश रात्रे फरार है, जिसकी पामगढ़ पुलिस तलाश कर रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि चंडीपारा निवासी आयूब खान पिकअप गाड़ी CG 10 AM 8103 में शासकीय एल्युमिनियम तार की चोरी करके बिक्री करने चंडीपारा निवासी सरस वर्मा के कबाड़ी दुकान लाया हुआ है. इस पर पुलिस ने आरोपी आयूब खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कि चंडीपारा सरस वर्मा, राजेश रात्रे, रमेश रात्रे दोनों निवासी मुरलीडीह के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों नवागढ़ थाना के कटौद, बलौदा क्षेत्र के बोकरेल, जांजगीर के नहरिया बाबा मंदिर के पास लगे शासकीय खंभों को क्षतिग्रस्त कर उसमें लगे 33 केवी के तार को लोहे के कटर से काटकर चोरी करना बताया.

चोरी किए एल्युमिनियम तार को करीब 12 क्विंटल को बिलासपुर निवासी, परिजात कॉलोनी के कन्हैया बजाज, सरकंडा बंधवापारा निवासी कंवल सिंह ठाकुर के पास बेचना बताया. इस पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 06 क्विंटल एल्युमिनियम तार को जब्त किया है.

मामले में पुलिस ने कुल 12 क्विंटल एल्युमिनियम तार, जिसकी कीमत 1 लाख 62 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी को जब्त किया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ पामगढ़ थाना में आईपीसी की धारा 379, 411, 34 और छग विद्युत अधिनियम के तहत जुर्म कर पांच आरोपी आयूब खान, सरस वर्मा, राजेश रात्रे, कन्हैया बजाज, कंवल सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी रमेश रात्रे की तलाश की जा रही है.

error: Content is protected !!