JanjgirChampa Loot Arrest : लूट की वारदात को अंजाम देने वाला लुटेरा गिरफ्तार, भेजा गया जेल, पहले भी फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली की घटना को दिया था अंजाम

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने 50 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रकाश खूंटे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पहले भी फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने के मामले में आरोपी प्रकाश खूंटे को जेल हुई थी. आरोपी प्रकाश खूंटे ने दूसरे मामले में जेल से छूटने के बाद रुपये के अभाव में लूट की घटना को अंजाम दिया था.



दरअसल, हरदीविशाल के रहने वाले दाऊराम बनर्जी, अपने साथियों के साथ भैंसा खरीदने के लिए कोरबा जिले के पथरी जा रहे थे. तभी हरदीविशाल और खिसोरा के मध्य आरोपी प्रकाश खूंटे बाइक में आया. इसके बाद दाऊराम बनर्जी को अधिकारी होने की धौंस दिखाते हुए डरा धमकाकर उसके पास से 50 हजार रुपये को लूट लिया. मामले में दाऊराम बनर्जी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज किया था और तफ्तीश में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : नगरदा पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब जब्त

मामले में पुलिस ने बताए हुलिया के अनुसार आरोपी प्रकाश खूंटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरी घटना की बात सामने आई. आरोपी से पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली के मामले में जेल जाने के बाद जेल से रिहाई के लिए रुपये की आवश्यकता थी और रिहाई के लिए उसने रुपये उधार लिया था, जिसे चुकाने के लिए उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रकाश खूंटे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Champa News : चाम्पा तहसील कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हुई ट्रेनिंग

error: Content is protected !!