जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद कुटीभाठा सरकारी नल के पास मजदूरी एवं भीख मांगकर गुजारा करने वाली महिला से मारपीट करने वाले मां-बेटे नर्मदा यादव, लालू यादव के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरौद की हरकुमारी गोंड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मजदूरी और भीख मांगकर गुजारा करती है. वह सरकारी नल में पानी भरने गई थी, तभी नर्मदा यादव आई और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर बांस के डंडे से मारपीट की. कुछ देर बाद उसका बेटा लालू यादव आया. उसने भी पत्थर फेंककर मारपीट की. इससे महिला को चोट आई है.
मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने मारपीट करने वाले मां-बेटे नर्मदा यादव, लालू यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






