ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषयक समस्त षिक्षक एवं षिक्षिकाओं का सेमीनार एक नई सोच की पहल के साथ किया गया। जिसमें स्कूल की सीनियर टीचर एवं मास्टर ट्रेनर मिनीमाल थाॅमस एवं वर्षा सिंह के द्वारा स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकाएँ को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रत्येक बिंदु एवं शिक्षा कौशल की जानकारी प्रदान की गई।
शिक्षक चंदन दास द्वारा बच्चों का शैक्षणिक विकास हेतु उनका पालन-पोषण कैसे किया जाये इसके बारे में विस्तार से समझाया। शिक्षिका नेहा अग्रवाल द्वारा बच्चों की भावनात्मक एवं बौद्धिक विकास कैसे किया जाये इसके बारे में जानकारी दी गई, शिक्षक सुनिल गुप्ता द्वारा बच्चों के कौशल विकास एवं पारस्परिक संबंध से शिक्षा को और उत्कृष्ट और बेहतर बनाए जाने के बारे में विस्तार से समझाया।
शिक्षिका सुदीप्ता चक्रवर्ती द्वारा विद्यार्थियों के स्वस्थ संचार एवं शिष्टाचार की बातों को एवं शिक्षका सीमा पाण्डेय द्वारा विद्यार्थी जीवन को योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाथ एवं खुशहाल संबंधी जानकारी प्रदान की गई। शिक्षिका हन्ना बंजारे ने कहा की विद्यालय परिसर में बच्चों को उनके विषय एवं रूचि के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति मानसिक विकारों से दूर रखा जा सकता है। शिक्षिका समिक्षा सिंह ने यह बताया कि विषय को रचनात्मक एवं मजेदार कैसे बनाये जाये इसके बारे में बताया। शिक्षिका नीलम सिंह द्वारा वर्तमान परिवेश में कम्पयुटर एवं आई.टी. तथा ए.आई के माध्यम से शिक्षा को और बेहतर करने के बारें में विस्तार से समझाया।
अन्त में समस्त विद्यार्थियों को सोशल मिडिया से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने हेतु ध्यान एवं एकाग्रता तथा रूचि अनुसार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने संबंधित उपायो के बारें में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा जानकारी एवं गतिविधि प्रदान की गई। अंत में खेल शिक्षक आशीष राउत द्वारा खेल के माध्यम से शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के बारें में बताया। आज के सेमीनार में स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।