ये खिलाड़ी युवा चकनाचूर करेंगे Kohli का ‘विराट’ IPL रिकॉर्ड, लिख उठेगा नया इतिहास, Ravi Shastri ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हर सीजन एक नया खिलाड़ी उभकर सामने आता है, जो अपने हुनर के दम पर क्रिकेट फैन्स को अपना कायल बना देता है। हालांकि, आईपीएल के इतिहास में ऐसे बेहद कम ही बल्लेबाज रहे हैं, जिनका बल्ला पूरे सीजन निरंतरता के साथ चला है।



आईपीएल में बल्लेबाजों के रिकॉर्ड्स की बात होती है, तो सबसे पहला नाम जो जहन में आता है वो विराट कोहली का होता है। आईपीएल के इस 15 सीजन में ना जाने कितने ही बल्लेबाजों ने इस लीग में अपनी बैटिंग से बवाल काटा है, लेकिन 2016 में बनाया गया कोहली का विराट रिकॉर्ड आजतक कोई भी बैटर नहीं तोड़ सका है।

2016 में कोहली ने जड़े थे एक सीजन में 973 रन
सही समझे हैं आप हम उसी रिकॉर्ड और उसी सीजन की बात कर रहे हैं, जब आरसीबी के पूर्व कप्तान ने रनों का अंबार लगा दिया है। साल 2016 का था और कोहली ने बैंगलोर की जर्सी में उस सीजन चार सेंचुरी जमाते हुए 973 रन ठोक डाले थे। विराट के बल्ले से निकला यह वो रिकॉर्ड है, जो अब तक नहीं टूट सका है। हालांकि, भारत के पूर्व हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काबिलियत शुभमन गिल के पास है।

गिल तोड़ सकते हैं कोहली का रिकॉर्ड
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विराट के विशाल रिकॉर्ड को कोई ओपनिंग बल्लेबाज ही चकनाचूर कर सकता है और उनको यह काबिलियत शुभमन गिल में नजर आती है। शास्त्री ने कहा, “यह काम ओपनिंग बल्लेबाज ही कर सकता है, क्योंकि उसको ही रन बनाने के सबसे ज्यादा मौके मिलेंगे। मुझे लगता है कि शुभमन गिल वो बल्लेबाज हो सकते हैं।”

शास्त्री को गिल पर भरोसा
पूर्व हेड कोच ने आगे कहा, “गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और वो टॉप ऑर्डर में भी खेलते हैं। ऐसे में उनके पास रन बनाने के ज्यादा मौके होंगे। पिचें काफी अच्छी हैं और अगर वह दो या तीन पारियों में 80 से 100 के बीच स्कोर करने में सफल रहते हैं, तो वह 300 से 400 रन वैसे ही बना लेंगे।” हालांकि, शास्त्री ने माना कि कोहली के 973 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा।

error: Content is protected !!