जब बीआर चोपड़ा की पत्नी के पास पहुंचे दिलीप कुमार, 5 हजार मांगा साइनिंग अमाउंट, गोल्डन जुबली हिट हुई फिल्म..

मुंबई: मशहूर फिल्ममेकर बीआर चोपड़ा ने साल 1957 में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और वैजयंती माला के साथ फिल्म ‘नया दौर’ बनाई, जो गोल्डन जुबली हिट रही. हालांकि इस फिल्म में पहले मधुबाला को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया था. एक्ट्रेस ने 15 दिन शूटिंग भी कर ली थी लेकिन एक आउटडोर शूटिंग की वजह से विवाद हो गया था और फिल्म छोड़ दी. मामला अदालत तक गया और दिलीप कुमार ने बीआर चोपड़ा का साथ दिया और मधुबाला से रिश्ता टूट गया. ये किस्सा तो आपने कई बार पढ़ा होगा, लेकिन इस फिल्म में दिलीप कुमार ही काम करने के लिए तैयार नहीं थे, ये शायद नहीं जानते होंगे.



 

 

 

जिस फिल्म ने दिलीप कुमार के करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई, उसी में काम करने के लिए तैयार नहीं थे. दरअसल, इस फिल्म का हीरो एक तांगेवाला है. तांगेवाले का रोल दिलीप कुमार करना नहीं चाहते थे, फिर बीआर चोपड़ा अशोक कुमार के पास गए तो उन्होंने भी इनकार कर दिया. फिर दिलीप कुमार कैसे राजी हुए, इसका किस्सा खुद बीआर चोपड़ा ने बताया था.

 

 

 

बीआर चोपड़ा को जम गई ‘नया दौर’ की कहानीबीआर चोपड़ा ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि ‘एक दिन मुझे अख्तर मिर्जा मिल गए, जिसने नया दौर लिखा था. मैंने हाल चाल पूछा, तो बोले तुम्हारी पिक्चर हिट हो गई है, दूसरी क्या बनाओगे. मैंने कहा मेरे पास कोई स्टोरी नहीं है. तो उन्होंने कहा मैंने एक स्टोरी लिखी है नया दौर. उन्होंने कहानी सुनाई फिर मैंने कहा मैं इस पर फिल्म बनाऊंगा. मेरे घर एक दिन महमूद साहब आए, उन्होंने कहा ऐ चोपड़ा..तेरी फिल्म किस्मत से चल गई लेकिन, अब तांगेवाली बनाएगा तो मरेगा..कहने का मतलब था मत बनाइए…मैंने कहा मुझे स्टोरी बहुत अच्छी लगी है… अगर मैं नहीं बनाऊंगा तो अपने आप से ज्यादती हो जाएगी. फिर मैं लीड रोल के लिए दिलीप कुमार के पास गया तो उन्होंने कहा..नहीं नहीं तांगेवाली स्टोरी नहीं…महमूद साहब ने भी बताया है कि किसी काम की नहीं है’.

 

 

 

दिलीप साहब दिलचस्प अंदाज में हुए राजीबीआर चोपड़ा ने आगे बताया था ‘फिर मैं अशोक कुमार के पास गया…ये स्टोरी बनाना चाहता हूं अच्छी है या बुरी पता नहीं, मुझे लगता है कि दिलीप कुमार इसके लिए बेस्ट हैं, लेकिन वह नहीं करने वाले हैं. उन्होंने कहानी सुनी..फिर कहा मैं नहीं करूंगा काम..मैं तांगेवाला लगूंगा ही नहीं.. मैंने कहा लेकिन दिलीप कुमार तो मना रकर रहे हैं तो उन्होंने कहा मैं बोलता हूं.. फिर दिलीप कुमार से मुलाकात हुई, मैंने मिर्जा को भी बुला लिया..दिलीप कुमार ने स्टोरी सुनी फिर उठे और मेरी पत्नी के पास गए..बोले भाभी जी 5 हजार रुपया है..उन्होंने कहा..है..बोलिए क्या काम है ? ..वो बोले-साइनिंग अमाउंट नहीं दोगे ?’.

 

 

 

बता दें कि उस दौर में ये फिल्म गोल्डन जुबली हिट हुई थी और बंपर कमाई कर डाली थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला के अलावा अजीत, जॉनी वॉकर, चांद उस्मानी, नजीर हुसैन, लीला चिटनिस जैसे मशहूर एक्टर थे.

error: Content is protected !!