सक्ती. सक्ती के नंदेलीभांठा स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण के बोरा गोदाम में 400 गठानों में आग लग गई है, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई जा रही हैं, वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है. खबर लिखे जाने तक बोरा गोदाम में आग लगी हुई है और आग को बुझाने की कवायद की जा रही है.
सक्ती एसडीएम पंकज दाहिरे ने बताया कि बोरा के 400 गठानों में आग लगी हुई है, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई जा रही है. फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात है.
उनका कहना है कि जांच के बाद आग लगने का कारण और नुकसान का पता चल सकेगा. इतना जरूर है कि बोरा गोदाम में आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है.