Janjgir Big News : जिला प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी, परिजन को दी गई समझाइश, परसाहीबाना गांव का मामला

जांजगीर-चाम्पा. जिले में प्रशासन ने एक बार फिर नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई है. अकलतरा क्षेत्र के परसाहीबाना गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना के बाद प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और परिजन को समझाइश दी. कल 22 अप्रेल को अक्ति के अवसर पर उसकी शादी होने वाली थी. इसी माह नाबालिग लड़की की शादी रुकवाने का यह चौथा मामला है.



दरअसल, महिला व बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण अधिकारी की टीम पुलिस के साथ पहुंची और लड़की के बारे में परिजन से पूछताछ की तो उसकी उम्र 16 वर्ष 2 माह निकली. इसके बाद, परिजन को बाल विवाह कानून और उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया. इसके बाद नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई. कल 22 अप्रेल को उसकी शादी होने वाली थी, जिसे प्रशासन के द्वारा रुकवाई गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

आपको बता दें, जिले में इससे पहले बम्हनीडीह ब्लॉक के पुछेली गांव पामगढ़ ब्लॉक के मेउं गांव और जांजगीर क्षेत्र के पेंड्री गांव में प्रशासन ने नाबालिग की शादी रुकवाई थी. जिले में इससे पहले भी कई नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई जा चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!