JanjgirChampa Big News : बेकाबू कार पहले सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराई, कार में लगी भीषण आग, …बस कुछ मिनटों में हो सकती थी बड़ी अनहोनी, 4 लोग घायल, बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव में NH-49 पर अनियंत्रित होकर बेकाबू कार पहले सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराई, फिर खेत में जाकर पलट गई. इत्तेफाक से पीछे में जा रही पुलिस ने कार में सवार 4 घायलों को बाहर निकाला. इसके कुछ मिनटों बाद कार में आग लग गई. राहत की बात रही कि वक्त रहते घायलों को कार से बाहर निकाल लिया गया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. कार में सवार बच्चे समेत 4 घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है. सभी घायल रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Korba News : एक संयुक्त कलेक्टर और 3 डिप्टी कलेक्टर के तबादले, कलेक्टर के आदेश के बाद अब ये अधिकारी बने SDM... देखिए आदेश...

दरअसल, सक्ती की ओर से कार आ रही थी. कार में सवार कृष्णा साव, शिव कुमार साहू, नोहर साहू और 8 साल का बच्चा कुनाल साहू कार से रायपुर जा रहे थे, तभी सारागांव के NH-49 के पास पहुंचे हुए थे कि कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और कार में सवार 4 लोगों को काफी गंभीर आई है. सभी को कार से बाहर निकाला गया, कुछ मिनट बाद शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

error: Content is protected !!