Janjgir : पुलिस पर मनमानी करने और परेशान करने का आरोप लगा, पहिए पर पुलिस ने लॉक लगा दिया, 2 घण्टे तक परेशान होते रहा परिवार, दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगा, आरोपों पर पुलिस ने ये कहा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक में पुलिस पर मनमानी करने और परेशान करने का आरोप लगा है. ट्रैफिक रूल तोड़ने का हवाला देकर पहिए पर पुलिस ने लॉक लगा दिया, जिसके बाद कार में सवार परिवार के लोग 2 घण्टे तक परेशान होते रहे. कार में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे.



कार सवार लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे उसी हालत में अन्य कार पीछे खड़ी थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, वहीं रायपुर पासिंग नम्बर देखकर 1 कार पर कार्रवाई की गई. कार सवारों के मुताबिक, 2 घण्टे बाद पुलिस लौटी और चालान लिए, फिर पहिए से लॉक खोला गया. महिलाओं ने रक्षित निरीक्षक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.दरअसल, अकलतरा के दुष्यंत प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ कार से जांजगीर आया हुआ था. उसने कचहरी चौक के पास सड़क किनारे कार को रोकी. पुलिस ने आवागमन बाधित होने और यातायात नियमों को तोड़ने की बात कहते हुए पहिए को लॉक कर दिया. दुष्यंत प्रताप सिंह का कहना है कि वे पेनाल्टी देने को तैयार था, लेकिन रक्षित निरीक्षक ने मनमानी की और पहिए पर लॉक करके चले गए. बाद में, 2 घण्टे बाद आए, तब तक कार सवार, परिवार समेत परेशान होते रहा.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

इधर, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी ने कहा है कि कार हटाने के लिए बोलने पर नहीं हटाया, जिसके बाद पहिए को लॉक किया गया था. दुर्व्यवहार नहीं किया गया है. पेनाल्टी कार्रवाई की गई है.

error: Content is protected !!