जांजगीर-चाम्पा. चांपा रेल्वे स्टेशन के ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है और मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. मामले की जांच जीआरपी की टीम कर रही है.



जीआरपी प्रभारी बी. पाणीग्राही ने बताया कि चांपा रेल्वे स्टेशन के पास पुराना पैदल समपार होकर जाने का रास्ता है. अभी रास्ता बंद है, फिर भी लोग आते-जाते हैं. आज एक अज्ञात व्यक्ति अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गया है और उसकी मृत्यु हो गई है. मामले की जांच जीआरपी की टीम कर रही है.






