मुंबईः जब भी किसी स्टारकिड का नाम आता है, लोगों के दिमाग में सबसे पहला शब्द ‘नेपोटिज्म’ आता है. जिसके चलते हर छोटी-बड़ी बात पर इन स्टारकिड्स को ट्रोल निशाने पर ले लेते हैं. कभी किसी को उसके रंग की वजह से तो कभी टूटी-फूटी हिंदी की वजह से ट्रोल किया जाता है. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड हैं, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है तो इन्हें ट्रोल भी खूब किया जाता है. फिर चाहे वे अजय देवगन-काजोल की बेटी नीसा (Nysa Devgn) हों या फिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना (Suhana Khan). आज हम आपको ऐसे ही स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं.
सुहाना खान- शाहरुख खान के बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान इंडस्ट्री के सबसे फेमस स्टार किड हैं. शाहरुख के तीनों ही बच्चे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. खासकर, सुहाना बचपन के दिनों से ही खबरों में रही हैं. हालांकि, कई बार इसी एक्सपोजर के चलते एसआरके के बच्चों को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. खासकर सुहाना खान को अपने रंग के चलते अक्सर ट्रोल किया जाता है.
नीसा देवगन- काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा भी आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. कई बार कपड़ों को लेकर तो कई बार अपनी बदले रूप-रंग को लेकर ट्रोल नीसा के पीछे पड़े रहते हैं. इसके अलावा अपने कपड़ों को लेकर भी स्टारकिड ट्रोल्स से घिरी रहती हैं. पिछले दिनों नीसा अपनी हिंदी स्पीच को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर थीं.
जाह्नवी कपूर – बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अब इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. लेकिन, आए दिन वह अपने आउटफिट्स की चॉइस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. कई यूजर तो उनकी तुलना उर्फी जावेद से भी कर देते हैं.
आयरा खान- आमिर खान की बेटी आयरा खान भी किसी ना किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. खासकर अपने कपड़ों को लेकर यूजर उनके पीछे पड़े रहते हैं. अपने बर्थडे पर भी आयरा अपने कपड़ों को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं.
अनन्या पांडे- चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अनन्या अपने कपड़ों से लेकर बयानों तक के लिए ट्रोल होती रहती हैं. कई बार यूजर उन्हें उनके फिगर को लेकर भी ट्रोल करने लगते हैं.
सारा अली खान- सैफ अली खान और अमृता सिंह की बड़ी बेटी सारा अली खान यूं तो अपने दिलकश और क्यूट अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं, लेकिन कई बार अपने कपड़ों और खासकर बिकिनी पहनने को लेकर वह ट्रोल हो जाती हैं.
आराध्या बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या का भी ट्रोल्स पीछा नहीं छोड़ते. स्टारकिड को यूजर उनके हेयरस्टाइल को लेकर और अक्सर अपनी मां के साथ रहने को लेकर निशाने पर लेते रहते हैं.