JanjgirChampa Action : खनिज विभाग ने 1 चेन माउंटेन, 4 ट्रेलर, 1 हाइवा और 6 ट्रैक्टर को जब्त किया, बलौदा क्षेत्र में की गई कार्रवाई, रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते वाहन कार्रवाई, अनियमितता पर रेत खदान को नोटिस जारी

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के पहरिया, पंतोरा, केराकछार और देवरी में खनिज का अवैध परिवहन करते 12 वाहनों को जब्त किया है. खनिज विभाग ने 1 चेन माउंटेन, 4 ट्रेलर, 1 हाइवा और 6 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की है और खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही, खनिज विभाग ने अनियमितता के सम्बंध में केराकछार रेत खदान को नोटिस जारी किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

दरअसल, बलौदा क्षेत्र में खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद अफसरों ने टीम बनाकर कार्रवाई की है. खनिज विभाग ने 12 वाहनों को पकड़ा है और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. खनिज विभाग की टीम जांच के लिए देवरी रेत खदान पहुंची तो वहां 1 चेन माउंटेन को सील किया गया है. सभी 12 वाहनों को सुरक्षार्थ बलौदा थाना और पंतोरा उपथाना में रखा गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार, तलाश कर रही पुलिस

error: Content is protected !!