जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने पैधार गांव में लावारिश हालत में 40 सागौन लकड़ी मिली है. जिसे पुलिस ने धारा 102 के तहत जब्त कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि पैधार गांव में लावारिश हालत में लकड़ी पड़ी है. मौके पर जाकर देखने मौके पर 40 सागौन लकड़ी मिली, जिसे मुलमुला पुलिस ने जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि पैधार गांव के पास के जंगल में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं, जिनके द्वारा सागौन की लकड़ी की तस्करी करने की संभावना है. फिलहाल, मामले में पुलिस की जांच जारी है.