Sakti News : ‘आपका विश्वास हमारा प्रयास, आपका मोबाइल आपके पास’ अभियान के तहत साइबर सेल ने 60 गुम मोबाइल किया बरामद, एसपी कार्यालय में मोबाइल धारकों को वितरण किया गया मोबाइल

सक्ती. पुलिस के द्वारा ‘आपका विश्वास हमारा प्रयास, आपका मोबाइल आपके पास’ अभियान चलाकर साइबर सेल के माध्यम से 60 गुम मोबाइल बरामद किया गया था. इसके बाद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल धारकों को गुम हुए मोबाइल का वितरण किया गया. इस मौके पर एडिशनल एसपी गायत्री सिंह मौजूद थीं.



सक्ती एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि सक्ती जिला बनने के बाद से ही लोगों के द्वारा मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत की जा ही है. पुलिस का प्रयास था कि जो गुम मोबाइल है, वह वापस मिल सके. इसके लिए एएसपी गायत्री सिंह एवं साइबर सेल की टीम को लगाया गया था और गुम हुए 60 मोबाइल इकट्ठा किया किया है, जिन्हें आज उनके मालिक को सौंपा गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 जुलाई को, शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु कार्यशाला की पहल : गगन जयपुरिया

इस अभियान को सक्ती पुलिस के द्वारा ‘आपका विश्वास हमारा प्रयास, आपका मोबाइल आपके पास’ का नाम दिया गया है, क्योंकि जनता का विश्वास पुलिस के प्रति है. एसपी ने लोगों को अपना मोबाइल संभालकर रखने की अपील की है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Action : रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करही और उपनी से की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!