जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक के राहौद पकरिया में खेत तरफ गई 45 वर्षीय महिला दुर्गा यादव को सांप ने डस लिया. महिला की तबियत बिगड़ने पर डायल 112 को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचकर डायल 112 के आरक्षक मणिशंकर कश्यप और चालक चंदराम महिलांगे ने घायल महिला को इलाज के लिए राहौद के अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पामगढ़ के रहने वाले भीखम यादव अपनी पत्नी दुर्गा यादव के साथ पकरिया-राहौद आए हुए थे. वापस जाते समय उसकी पत्नी दुर्गा यादव खेत तरफ गई थी, तभी जहरीले सांप ने उसे डस लिया. इससे महिला की तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद सूचना पर डायल 112 की मौके पर पहुंची और घायल महिला दुर्गा यादव को इलाज के लिए राहौद के अस्पताल में भर्ती कराया है.