सक्ती. डभरा पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 550 रूपये एवं मोबाइल को जब्त किया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल, डभरा पुलिस को मुखबिर से ठनगन गांव में खेमराज मैत्री के द्वारा सट्टा खेलाने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और खेमराज मैत्री को सट्टा खेलाते पकड़ा और उसके पास से 550 रूपये एवं मोबाइल को जब्त किया है.
पुलिस ने आरोपी युवक खेमराज मैत्री के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 6 (क) एवं 7 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आरोपी युवक खेमराज मैत्री को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.