JanjgirChampa Accident Death : ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, 11वीं के छात्र की मौत, अकलतरा का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 11वीं के छात्र की मौत हो गई है, वहीं बाइक चला रहे उसके चचेरे भाई को मामूली चोट आई है. घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



दरअसल, तुस्मा गांव के 11 वीं के छात्र विनय चौहान, अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से दीपका जा रहे थे. वे अकलतरा के मुख्यमार्ग में पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

हादसे में 11वीं के छात्र विनय चौहान को गम्भीर चोट आई. ऑटो से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. बाइक चला रहे उसके चचेरे भाई को मामूली चोट आई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : सांसद कमलेश जांगड़े ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधी, सांसद ने कहा, 'भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और संरक्षण के अटूट बंधन का प्रतीक'

error: Content is protected !!