JanjgirChampa Big Accident : अज्ञात बेकाबू कार ने सड़क पर पैदल जा रहे 45 साल के व्यक्ति को कुचला, मौके पर ही शख्स की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, मौके पर पुलिस टीम मौजूद, अकलतरा थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव में तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क पर पैदल जा रहे 45 साल के व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में राजकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने NH-49 पर चक्काजाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर पुलिस टीम मौजूद है और लोगों को समझाइश दी जा रही है.



अमरताल गांव का राजकुमार यादव का घर सड़क किनारे है. वह सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी अकलतरा की ओर से जांजगीर की ओर जा रही कार ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद मौके से कार लेकर ड्राइवर फरार हो गया है. इधर, राजकुमार यादव की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने NH-49 पर चक्काजाम कर दिया है.

सूचना के बाद मौके पर अकलतरा पुलिस की टीम पहुंची है और आक्रोशित लोगों को समझाइश दी जा रही है. फिलहाल, मौके पर तनाव है और मुआवजे के साथ घटनाकारित वाहन पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

error: Content is protected !!