JanjgirChampa Arrest : रुपए के लेनदेन कर धोखाधड़ी करने का मामला, शिवरीनारायण पुलिस ने बैंककर्मी समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने खाते से रुपए की लेन-देन कर धोखाधड़ी करने वाले बैंककर्मी समेत दो आरोपी नरेंद्र कुमार माथुर और सुनील पटेल को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 506 (B), 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल, जिसमें बैंक संबंधित एकाउंट का लेन-देन मैसेज को बरामद किया गया है.



दरअसल, बरभाठा के 23 वर्षीय अभिषेक खांडेकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नरेंद्र कुमार और सुनील के द्वारा बैंक खाता खुलवाने के बदले रुपए का लालच देकर उससे बैंक खाता खुलवाया. जिसके बाद अवैध लेनदेन कर धोखाधड़ी की गई एवं बैंक खाता बंद करवाने की बात पर दोनों आरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी देने लगे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

मामले में जांच के दौरान आरोपी नरेंद्र कुमार एवं सुनील कुमार से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि अभिषेक को रुपए का लालच देकर बैंक खाता खुलवाकर खाते का उपयोग महादेव ऑनलाइन सट्टे की रकम की लेनदेन में करने लगे. इसमें कुल 23 लाख रुपए लेनदेन कर धोखाधड़ी की गई.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

फिलहाल, शिवरीनारायण पुलिस ने पोड़ी गांव से 21 वर्षीय आरोपी नरेंद्र कुमार माथुर और उदयबंद थाना पचपेड़ी सुनील पटेल बैंक कर्मी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!