बिहार के 11 जिलों में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी शनिवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी बयान के अनुसार, रोहतास जिले में पांच व्यक्तियों की मौत हुई, वहीं औरंगाबाद और बक्सर जिलों में दो-दो लोगों की मृत्यु हुई। बयान के अनुसार इसके अलावा, अरवल, किशनगंज, कैमूर, वैशाली, सीवान, पटना, अररिया और सारण जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। कुमार ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने और तड़ित झंझा (थंडरस्टॉर्म) के दौरान घर के अंदर रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने का आग्रह भी किया।