Champa Police Arrest : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक को जब्त किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और में जुटी हुई थी, तभी पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर महिला पुलिस के द्वारा नाबालिग लड़की से कथन लिया कि आरोपी करन के द्वारा नाबालिग लड़की को बाइक में बैठकर ले गया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

इस पर पुलिस ने आरोपी सक्ती जिला कोसमपाली गांव निवासी करन के खिलाफ IPC की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आरोपी करन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.-घटना में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!