JanjgirChampa Big News : शिवरीनारायण में महनदी का जलस्तर बढ़ा, शबरी सेतू से 4 फीट नीचे बह रहा है पानी, इसी तरह जलस्तर बढ़ते रहा तो रात तक पुल के ऊपर आ सकता है महनदी का पानी, लगातार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, प्रशासन ने तटीय क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया, क्षेत्र के ये इन नालों के पुलों पर आवागमन बन्द…

जांजगीर-चाम्पा. लगातार बारिश के बाद महनदी का जल स्तर बढ़ गया है और शिवरीनारायण में शबरी सेतू से 4 फीट नीचे पानी बह रहा है. महानदी में जलस्तर इसी तरह बढ़ते रहा तो रात तक पुल के ऊपर पानी आ सकता है. फिलहाल, प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है.



दरअसल, पिछले 48 घण्टे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद नदी-नाले उफान पर है. छ्ग की सबसे बड़ी नदी महानदी भी उफान पर है और जलस्तर कल शाम से लगातार बढ़ रहा है. अभी शिवरीनारायण में शबरी सेतू से 4 फीट नीचे पानी बह रहा है, जो बढ़ते क्रम में है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

 

क्षेत्र के कई नाला उफान पर, आवागमन बन्द
शिवरीनारायण क्षेत्र के तुस्मा, बिलारी और रिंगनी के नाले के पुल ऊपर से पानी बहने के कारण 24 घण्टे से आवागमन बाधित है. रिंगनी में कल बाइक सवार एक युवक बह गया था, राहत की बात रही कि उसकी जान बच गई. लगातार बारिश के बाद जलस्तर कम होने के बजाय बढ़ रहा है. रिंगनी के नाला में बने पुल से कल रात 2 फीट ऊपर पानी बह रहा था, आज सुबह से 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Big News : एनीकट को पार करते बहे युवक की 26 घण्टे बाद लाश मिली, SDRF और DDRF के रेस्क्यू में शव बरामद...

 

शिवरीनारायण टीआई अशोक द्विवेदी ने लोगों से पानी भरे पुल से पार नहीं करने और सेल्फी-फ़ोटो नहीं लेने की बात कही है. शिवरीनारायण तहसीलदार अश्विनी चन्द्रा ने बताया कि महानदी और नालों के बढ़ते जलस्तर को लेकर क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : 30 वर्षीय महिला की जहर सेवन से हुई मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, नेगुहडीह गांव की रहने वाली थी महिला

Related posts:

error: Content is protected !!