जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक के पास मिशन क्लीन सिटी कर्मचारी संघ के द्वारा जिले भर के स्वच्छता कर्मचारी, अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी 3 सूत्रीय मांग कलेक्टर दर पर भुगतान करने, रविवार को साप्ताहिक अवकाश देने और पीएम की राशि काटने की है, जिसे लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. धरना प्रदर्शन को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने भी समर्थन दिया है.
जिले की 3 नगर पालिका जांजगीर-नैला, अकलतरा और 6 नगर पंचायत बलौदा, राहौद, खरौद, शिवरीनारायण, नवागढ़ और सारागांव के स्वच्छता कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें ज्यादातर महिला स्वच्छता कर्मचारी हैं. इनके आंदोलन के बाद जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में कचरा कलेक्शन का कार्य ठप्प हो गया है.