बोल बम का जयकारा है, बाबा एक सहारा है, कांवर यात्रा कर बैद्यनाथ धाम पहुंचे भक्त

सावन माह में प्रतिवर्ष अनेकों शिव भक्त, भोलेनाथ को प्रसन्न करने कांवड़ यात्रा कर जलाभिषेक करते हैं। इसी क्रम में बाराद्वार के कन्हैया सिंघानिया (लालू भैय्या) ने भी अपने ग्रुप के 111 कांवड़ियों के जत्थे के साथ बाबा नगरिया दूर है, जाना जरुर है, का नारा लगाते हुए 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम एवं बासुकीनाथ मंदिर में कांवड़ चढ़ाकर, दर्शन-पूजन किया.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

कांवर यात्रा में अरविंद तिवारी आनंद शर्मा गोलू शरद अग्रवाल, मोहित अग्रवाल सौरभ अग्रवाल, गोलू सिंघानिया टिंकू, राकू बंसल सतीश बंसल मौजूद थे.

error: Content is protected !!