जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव से चावल चोरी करने वाले आरोपी जनीराम यादव को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी जनीराम यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 380, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आरोपी जनीराम के कब्जे से 50-50 कट्टी चावल कुल 100 किलोग्राम एवं घटना में प्रयुक्त 1 नग खोदने के लिए गैंती को जब्त किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जनीराम यादव एवं उसके 1 साथी द्वारा घर अंदर घुसकर चोरी की हैं, जिसकी रिपोर्ट शिवरीनारायण थाना में दर्ज कराई थी.
मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने सलखन गांव से आरोपी जनीराम यादव को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.