Champa Arrest : शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने वाले आरोपी राजेश सहिस को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



चांपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अजीत कुमार तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने घर के सामने में खड़ा था, तभी राजेश सहिस आया और अजीत कुमार तिवारी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : पोता गांव के शराब दुकान के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियों अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, ड्राइवर सहित 2 की मौत, कोरबा से पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे घर

अजीत कुमार तिवारी ने पैसे देने से मना किया तो राजेश सहिस ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की. इस पर पुलिस ने आरोपी राजेश सहिस के खिलाफ के खिलाफ IPC की धारा 294, 327 और 506 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

पुलिस ने मेंहदीपारा चांपा निवासी आरोपी राजेश सहिस को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!