JanjgirChampa Big News : मुंशी ने अपने 2 साथियों के साथ रची थी लूट की साजिश, आरोपी मुंशी गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में व्यापारी के दफ्तर में 6 लाख 60 हजार की लूट का मामला झूठा निकला है. व्यापारी के मुंशी राखी कश्यप ने अपने 2 साथियों के साथ लूट की साजिश रची थी. पुलिस की जांच में खुलासा होने के बाद आरोपी राखी कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



आरोपी मुंशी राखी कश्यप के कब्जे से 4 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया है. मामले के 2 आरोपी फरार हैं और लूट की बाकी रकम इन दोनों आरोपियों के पास है. घटना सीसी टीवी में भी कैद हुई थी और इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी. जांच में लूट का मामला, झूठा निकल गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

दरअसल, 6 सितम्बर को अकलतरा के ऑफिस में मुंशी राखी कश्यप बैठा था, तभी 2 बदमाश हेलमेट पहनकर पहुंचे और कट्टे को अड़ाकर, मिर्ची पावडर को छिड़ककर 6 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए थे. इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई और एसपी भी मौके पर पहुंचे थे. जांच में खुलासा हुआ कि मुंशी राखी कश्यप ने अपने 2 साथियों के साथ लूट की साजिश रची थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

आरोपी मुंशी, बार-बार बयान बदल रहा था और पुलिस ने उसके कॉल डिटेल खंगाले तो लूट की वारदात से परदा उठ गया. फिलहाल, आरोपी मुंशी राखी कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है.

error: Content is protected !!