Janjgir-Champa: पैरामेडिकल व नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ, जल्द ले एडमिशन, सितंबर में इस तारीख को अंतिम तिथि. पढ़िए..

जांजगीर: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा प्रमाणित पैरामेडिकल व नर्सिग कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है. ईच्छुक विधार्थी डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन (DMLT ), पोस्ट डिप्लोमा इन मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर (MPHW) , पोस्ट डिप्लोमा ऑपरेशन थियेटर टेक्निक( DOT ), पोस्ट डिप्लोमा इन इमरजेंसी टेक्नीशियन(EMT ) , ड्रेसर, नर्सिग असिस्टेंट जैसे विभिन्न कोर्स में प्रवेश जारी है. सभी कोर्स में जॉब के सुनहरा अवसर है, पूर्व के छात्र -छात्राये विभिन्न संस्थानों में कार्यरत हैं.



इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की औद्योगिक पहल को सराहा भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने, कहा, 'छत्तीसगढ़ निवेश का नया केंद्र बनेगा'

 

 

– जांजगीर के केरा रोड, तिवारी काम्प्लेक्स जांजगीर में आकाश एजुकेशनल एकेडमी विगत 10 वर्षों से संचालित पैरामेडिकल एवं नर्सिग संस्थान है, यहां पर प्रेक्टिकल के लिए सुसज्जित लैब एवं अनुभवी अध्यापकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है.

 

 

-संस्था के संचालक डॉ जे.एल साहू ने बताया कि छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण पश्चात विभिन्न हॉस्पिटलों एवं संस्थानों में प्लेसमेंट दिया जाता है. संस्था में संचालित सभी कोर्स रोजगारन्मुखी कोर्स है, जिनका लाभ विद्यार्थियों को अपना भविष्य सवारने में मिलता है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Big Arrest : म्यूल अकाउंट के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, फरार 3 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, कल 6 आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी, 16 खातों में 31 लाख लेनदेन की जानकारी मिली, दूसरे प्रदेशों में गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहे थे खाते

error: Content is protected !!