JanjgirChampa Big Accident : यात्री बस ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, 2 लोगों की मौके पर मौत, 1 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल, घायल को अस्पताल में भेजा गया, मौके पर पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. खरौद के मुख्य मार्ग में यात्री बस ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 1 गम्भीर घायल को खरौद अस्पताल भेजा गया है, जिसे बिलासपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. घटना के बाद शिवरीनारायण पुलिस मौके पर है. बाइक सवार तीनों व्यक्ति, बलौदाबाजार जिले के अमलीडीह गांव के रहने वाले हैं.



शिवरीनारायण टीआई अशोक द्विवेदी ने बताया कि खरौद के बस स्टैंड के आगे मोड़ पर शिवरीनारायण रोड में बस ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया है. घटना में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है, 1 गम्भीर रूप से घायल है. बाइक सवार लोग अमलीडीह गांव के रहने वाले बताए गए हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

मामले में जांच की जा रही है. घटनास्थल पर नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष कांति केशरवानी भी पहुंचे थे और स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने मदद की. घटनाकरित बस को थाना भिजवा दिया गया है और मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया...

error: Content is protected !!