नई दिल्ली. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 की मेकर्स ने हाल ही में घोषणा की थी। इस शो का कुछ दिनों पहले ही प्रोमो सामने आया है। जिसमें सलमान खान दिल-दिमाग और दम की बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस विवादित रियलिटी शो के लिए अब तक अंकिता लोखंडे और अरमान मलिक का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। लेकिन अब सलमान खान के विवादित रियलिटी शो को टक्कर देने के लिए सोनी टीवी अपना डांस रियलिटी शो लेकर आ रहा है, जिसकी ‘झलक’ आप कलर्स पर देख चुके हैं।
Bigg Boss 17 के लिए ये शो बनेगा बड़ी मुसीबात
सलमान खान के बिग बॉस 17 के प्रोमो रिलीज के कुछ दिन बाद ही सोनी टीवी ने अपने डांस रियलिटी शो की घोषणा की है। उन्होंने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘झलक दिखला जा’ की एक झलक शेयर की है। उन्होंने इस शो की झलक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा
अब डांस का होगा असली धमाल, 12 साल बाद सोनी के मंच पर फिर दिखेगा ‘झलक दिखला जा’ का कमाल, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। झलक दिखला जा इंडिया में अपने असली घर में वापस लौट चुका है।
आपको बता दें कि इस डांस रियलिटी शो की शुरुआत सोनी टीवी पर ही हुई थी।
‘झलक दिखला जा’ के इस सीजन से कलर्स ने संभाली थी कमान
झलक दिखला जा के पहले चार सीजन सोनी टीवी पर आए थे। उसके बाद कलर्स ने पांचवें सीजन से इसकी कमान अपने हाथों में ली थी। बिग बॉस के नए सीजन से पहले ये शो कलर्स पर ऑनएयर होता था। हालांकि, अब ये डांस रियलिटी शो सोनी पर आ रहा है, जो सलमान खान की शो की टीआरपी के लिए आने वाले समय में एक बड़ा खतरा बन सकता है।
फिलहाल ‘झलक दिखला जा’ की 12 साल बाद अपने घर वापसी हुई है, ऐसे में देखना ये है कि इस शो में कौन से बड़े सितारे नजर आते हैं और कौन जजेज की कुर्सी संभालता है।