जांजगीर-चाम्पा. जिले में हो रही शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी तारतम्य में पामगढ़ पुलिस ने डोंगाकोहरौद गांव से आरोपी हेमलाल कश्यप के कब्जे से 40 पाव देशी शराब को जब्त किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी एक थैला में अवैध रूप से शराब की बिक्री के लिए रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और उसके कब्जे से 40 पाव देशी शराब को जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है.