जांजगीर-चाम्पा. चांपा तहसील क्षेत्र के कोसमंदा गांव के ठाकुरदिया चौक में गणेश उत्सव पर्व पर बच्चों के द्वारा डांस किया गया. डांस में मोहल्ला के बालक और बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर कर डांस किया. डांस को देखकर लोगों में काफी खुशी रही और बच्चों के डांस को देखकर लोगों ने तारीफ की है.
मोहल्ले वाशियो ने बताया कि गणेश उत्सव पर्व पर बच्चों के द्वारा डांस किया जाता है, जब से गणेश जी विराजित है, तब से रात में बालक और बालिकाओं के द्वारा खास वेशभूषा के साथ डांस किया जाता है.
बच्चों के डांस को देखकर लोगों और मोहल्लावासियों में काफी खुशी रहती है और डांस करने वाले बालक और बालिकाओं को गणेश सेवा समिति कीओर से इनाम भी दिया जाता है. इससे बच्चो में काफी खुशी रहती है. इस दौरान गणेश सेवा समिति के सदस्य और मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.