Champa News : कोसमंदा गांव के ठाकुरदिया चौक में गणेश उत्सव के पर्व पर बच्चों ने किया डांस, डांस को देखकर लोगों में रहा खुशी का माहोल

जांजगीर-चाम्पा. चांपा तहसील क्षेत्र के कोसमंदा गांव के ठाकुरदिया चौक में गणेश उत्सव पर्व पर बच्चों के द्वारा डांस किया गया. डांस में मोहल्ला के बालक और बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर कर डांस किया. डांस को देखकर लोगों में काफी खुशी रही और बच्चों के डांस को देखकर लोगों ने तारीफ की है.



मोहल्ले वाशियो ने बताया कि गणेश उत्सव पर्व पर बच्चों के द्वारा डांस किया जाता है, जब से गणेश जी विराजित है, तब से रात में बालक और बालिकाओं के द्वारा खास वेशभूषा के साथ डांस किया जाता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

बच्चों के डांस को देखकर लोगों और मोहल्लावासियों में काफी खुशी रहती है और डांस करने वाले बालक और बालिकाओं को गणेश सेवा समिति कीओर से इनाम भी दिया जाता है. इससे बच्चो में काफी खुशी रहती है. इस दौरान गणेश सेवा समिति के सदस्य और मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!