Elephant Death In CG: हाथी की लाश मिलने से वन्य महकमें में हड़कंप.. इस तरह से मौत की जताई जा रही आशंका

रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में ग्राम नरकालो में खेत की मेड़ में बुधवार सुबह एक हाथी का शव मिला है। शव मिलने की सूचना जैसे ही वन्य महकमे के अफरासों तक पहुंची विभाग में हड़कंप मच गया। सभी सदल-बल मौके के लिए रवाना हुए। मृत हाथी का शव तकरीबन 6 से 8 घंटा पुराना है।



बताया जाता है कि सुबह ग्रामीणों ने खेत में जंगली हाथी का शव देखा जिसके बाद वन अमले को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हाथी का शव मिला है वहीं पर से 11 केवी की लाइन गुजरी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इसी 11 केवी लाइन के तार को छूने से हाथी की मौत हुई है।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों से इस इलाके में आधा दर्जन हाथियों का दल विचरण कर रहा था। इन्हीं हाथियों में से एक जंगल से भटक कर खेत की ओर आया था और करंट की चपेट में आ गया। फिलहाल वन अमला मामले की जांच में जुटा हुआ है।

इसे भी पढ़े -  Champa News : चाम्पा तहसील कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हुई ट्रेनिंग

error: Content is protected !!