Sakti Big Accident : ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, युवक की मौके पर हुई मौत, परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक किया चक्काजाम, जांच में जुटी डभरा पुलिस

सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के बरभांठा गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. मौत की घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने डभरा-साराडीह मार्ग पर घंटों तक चक्काजाम किया है. मुआवजा और पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सकराली गांव के संतोष कुमार माली, बाइक से जा रहा था, तभी बरभांठा गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार संतोष माली को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना में बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने साराडीह-डभरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltata Death : अकलतरा के जवाहरपारा के पास ट्रेन से यात्री गिरा, हादसे में हुई मौत

इसके बाद परिजन को शासन की तरफ से 25 हजार रूपये मुआवजा राशि दी गई और समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ. युवक के शव को पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

error: Content is protected !!