CG News : पाटन विस से अमित जोगी के नामांकन दाखिल करने को ऋचा जोगी ने ऐतिहासिक बताया, कहा, ‘अमित जोगी ने जज्बा दिखाया है’, …और क्या कहा, खबर पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. नामांकन के लिए जांजगीर पहुंची ऋचा जोगी ने बड़ा बयान दिया है और अमित जोगी के पाटन विधानसभा से नामांकन भरने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है.



ऋचा जोगी ने कहा कि अमित जोगी ने जज्बा दिखाया है और वे पाटन से जीतकर आएंगे. पाटन विधानसभा सीट प्रदेश का हाईप्रोफाइल सीट है.

आपको बता दें, कांग्रेस से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा से सांसद विजय बघेल चुनावी मैदान में हैं. अमित जोगी के मैदान में आने से पाटन का विस चुनाव बड़ा दिलचस्प हो गया है.

error: Content is protected !!