JanjgirChampa Arrest : जुआ खेलने वाले 2 जुआरी युवक गिरफ्तार, अन्य जुआरी मौके से भागे, 4 बाइक जब्त, जब्त एक बाइक में लिखा है ‘आर्मी’, 7 हजार रुपये नगदी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने पचरी गांव से जुआ खेलने वाले 2 जुआरी युवक करण कुमार आदिले, कमल कुमार दिवाकर को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के वक्त अन्य जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गए. मामले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 2 के तहत कार्रवाई की है.



जुआरियों के कब्जे से 7 हजार नगदी एवं 4 बाइक CG11AC1294, CG11BD0928, CG11F4880, CG11CD2811 को जब्त किया है. जब्त एक बाइक में ‘आर्मी’ लिखा हुआ है. गिरफ्तार दोनों जुआरी, पचरी गांव के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि पचरी गांव में जुआ खेला जा रहा है. मौके पर दबिश देने पर पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग गए. मौके से पचरी गांव निवासी जुआरी करण कुमार आदिले, कमल कुमार दिवाकर को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!