JanjgirChampa Big News : तालाब में मिली युवक की लाश, रात में घर से निकला था युवक, जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के गढ़ोला गांव के तालाब में युवक की लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.



दरअसल, गढ़ोला गांव का युवक ओमप्रकाश बंजारे, रात में साढ़े 7 बजे घर से निकला था. फिर वह घर नहीं पहुंचा. परिजन ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज सुबह युवक ओमप्रकाश बंजारे की लाश तालाब में मिली. उसने कपड़े पहन रखा है और उसकी पॉकिट से मोबाइल भी बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का खुलासा होगा. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

error: Content is protected !!