जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू और ब्लेड से हमला करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले के अन्य 2 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
दरअसल, कोटमीसोनार गांव में संजय यादव द्वारा भाजपा का पोस्टर लगाया गया था. इस बात को लेकर 4 युवकों सुनील दास, शनि दास, प्रकाश वस्त्रकार और विद्यानन्द पटेल ने चाकू-ब्लेड से हमला कर दिया. हमले से संजय यादव को चोट आई, जिसे अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने 2 आरोपी सुनील दास और शनि दास को गिरफ्तार किया है, वहीं 2 अन्य फरार आरोपी प्रकाश वस्त्रकार और विद्यानन्द पटेल फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.