JanjgirChampa Accident Death : 2 बाइक में जबरदस्त टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 युवक घायल, यहां के रहने वाले हैं बाइक सवार चारों युवक…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के महाराणा प्रताप चौक में 2 बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौत हो गई है, वहीं 3 युवक घायल हुए हैं. 1 गम्भीर घायल को बिलासपुर और 2 घायल को जांजगीर रेफर किया गया है. दोनों बाइक में 2-2 युवक सवार थे. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



दरअसल, बिलासपुर जिले के मस्तूरी इलाके के बेलटुकरी गांव के रहने वाले दुर्गेश मरावी और शुभम राज, बाइक से अकलतरा आए थे. यहां अकलतरा के रहने वाले सन्तोष केंवट और परमेश्वर केंवट की बाइक से दुर्गेश मरावी, शुभम राज की बाइक टक्कर हो गई.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

हादसे में युवक दुर्गेश मरावी की मौत हो गई, वहीं शुभम राज को गम्भीर चोट आई है. दूसरी बाइक में सवार सन्तोष केंवट और परमेश्वर केंवट को भी चोट आई है. घायल शुभम राज को बिलासपुर और सन्तोष केंवट, परमेश्वर केंवट को जांजगीर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!