मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, मास्क और सेनेटाइजर को अधिक दर पर बेचने का आरोप, एसडीएम ने मेडिकल को किया था सील

जांजगीर-चाम्पा. नैला स्थित छग मेडिकल के संचालक हरीश शितलान को अधिक दर पर मास्क और सेनेटाइजर बेचने के आरोप में जेल भेज दिया है. नैला पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
दरअसल, जांजगीर एसडीएम ने नैला के छग मेडिकल को अधिक दर पर मास्क और सेनेटाइजर बेचने के मामले में सील किया था. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल के संचालक हरीश शितलानी को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.

[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/a99VMx1ZAyk” title=”इसे भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

Leave a Reply

error: Content is protected !!